Tuesday, October 14

मेरठ और बागपत के 48 रूटों पर मिनी बस चलाएगा रोडवेज

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 17 सितंबर (प्र)। जनपद के कस्बों और गांवों को सीधे शहर के मुख्य स्थानों से जोड़ने के लिए रोडवेज मिनी बस सेवा शुरू करने की तैयारी में है। मेरठ परिक्षेत्र में 48 रूट चिह्नित किए हैं। इनमें 27 रूट मेरठ और 21 रूट बागपत बड़ौत के हैं। इन क्षेत्रों के लोग निजी साधन से या आटो आते जाते हैं। गोरखपुर, गाजियाबाद, वाराणसी, नोएडा को ये मिनी बसें मिल गई हैं। परिवहन निगम की फिलहाल चल रही सामान्य बसों में 52 सीटें हैं जबकि मिनी बसों में 42 सीटें होंगी। यात्रियों के इंतजार में इन बसों को ज्यादा देर खड़ा रहना नहीं पड़ेगा।

मेरठ से यह रूट हैं प्रस्तावित

  • बढ्ढा मोड़ किला मवाना फलावदा खतौली
  • बढ्ढा जेई किला, मवाना हस्तिनापुर मार्ग
  • रछोती दिसौरी अजराड़ा अटौला हापुड़ बुलंदशहर
  • हसनपुर कला किला मवाना मीरापुर बिजनौर
  • मवाना मेरठ लखवाया जिंजोखर डूंगर जटपुरा
  • सरधना दौराला लावड़ उलखपुर सैनी बिजनौर
  • वंशीपुरा-समोली दौराला – कौशांबी
  • भलसोना- नोएडा
  • नवलसूरजपुर ललियाना- सिलौर
  • महलवाला गोविंदपुरी
  • आसिफ बाद, वीर नगर
  • माछरा कैली किला मार्ग
  • दरियापुर मार्ग
  • हस्तिनापुर तारापुर रामराज
  • हस्तिनापुर मखदूमपुर मार्ग
  • मवाना – मखदूमपुर मार्ग
  • मवाना जयसिंहपुर जलालपुर मार्ग
  • मवाना भद्रकाली प्रताप नगर मार्ग
  • सैनी कस्तला मवाना मार्ग
  • सरधना अटेरनारुहासा मार्ग
  • टांडा कपसाड़ मार्ग
  • पीरपुर मंडौरा नंगली मार्ग
  • पांचली कलंजरी सोहरका गेझा सिवाल
  • मोहिउद्दीनपुर – सालेह नगर जोहरा
  • परतापुर गगोल खेड़ा- बलरामपुर नंगलापातु खरखौदा
  • खरखौदा उलधन
Share.

About Author

Leave A Reply