Wednesday, November 12

जिले में 66 करोड़ से सुधरेगी सड़कों की हालत

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 17 सितंबर (प्र)। जिले के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। जिले की जर्जर और टूटी सड़कों की मरम्मत और चौड़ीकरण सुदृढ़ीकरण का रास्ता अब साफ होता नजर आ रहा है। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने जिले की प्रमुख मार्गों को दुरुस्त करने के लिए 65 करोड़ 70 लाख रुपये का बजट तैयार कर सरकार को भेज दिया है। बजट को मंजूरी मिलते ही निर्माण और मरम्मत कार्य शुरू हो जाएगा। विभाग ने साफ कहा है कि सड़कें अब पैबंद से नहीं, बल्कि मजबूती से बनाई जाएंगी, ताकि लंबे समय तक जिले की जनता को राहत मिले। मेरठ से बागपत, सोनीपत और मवाना जैसे क्षेत्रों में रोजाना हजारों वाहन चलते हैं। टूटी सड़कों के कारण आए दिन जाम और हादसों की स्थिति बनती रहती है। ऐसे में लोगों की निगाहें अब सरकार की मंजूरी पर टिकी हैं। अगर समय पर पैसा मिल गया तो आने वाले महीनों में जिलेवासियों को बेहतर बताया कि निर्माण कार्य पीडी करेगा और सड़कें मिलने की उम्मीद है।

मंजूरी मिलते ही शुरू होगा काम: एक्सईएन
जैसे ही बजट की मंजूरी सरकार से मिल जाएगी, उसी दिन से काम शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है और टेंडर की प्रक्रिया भी पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन सत्येंद्र सिंह ने जल्द शुरू की जाएगी।

इन प्रमुख मार्गों पर होगा काम
गढ़-मेरठ-बागपत सोनीपत मार्ग चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण का कार्य, लम्बाई 4.850 किमी, लागत करीब 19.89 करोड़ रुपये।
मवाना दयालपुर मार्ग चौड़ीकरण का काम, लम्बाई 12. 100 किमी, लागत 12.92 करोड़ रुपये।
गणेशपुर-झुनझुनी गार्ग मार्गः चौड़ीकरण और मजबूतीकरण, लम्बाई 3.200 किमी, लागत 5.74 करोड़ रुपये।
खरखौदा मोहिउद्दीनपुर-गेझा- सिवालखास मार्ग चौड़ीकरण और सुदृढीकरण, लम्बाई 10.500 किमी. लागत 27.14 करोड़ रुपये।

जिले में 928 सड़कें, 2368 किमी का नेटवर्क
जिले में लोक निर्माण विभाग के अधीन कुल 928 सड़कें हैं, जो मिलाकर 2368 किलोमीटर के दायरे में फैली हुई हैं। इनमें से कई सड़कें जर्जर हालत में हैं, जिन पर लोगों को सफर करना भारी पड़ रहा है। बरसात में हालात और बिगड़ जाते हैं। यही वजह है कि विभाग ने प्राथमिकता तय करते हुए सबसे ज्यादा खराब और भीड़भाड़ वाले मार्गों पर मरम्मत और चौड़ीकरण का काम कराने का प्रस्ताव बनाया है।

Share.

About Author

Leave A Reply