Thursday, November 21

राज्यरानी और नौचंदी एक्सप्रेस के संचालन का समय बदला

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 04 सितंबर (प्र)। वंदेभारत एक्सप्रेस शुरू प्रयागराज से सहारनपुर नौचंदी एक्सप्रेस होने के साथ ही राज्यरानी व नौचंदी एक्सप्रेस के संचालन का समय बदल गया है। लखनऊ जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस मेरठ से सुबह 6:40 बजे की जगह 7:05 बजे (25 मिनट बाद ) लखनऊ के लिए प्रस्थान करेगी। लखनऊ पहुंचने का समय अपरिवर्तित रहेगा। वहीं नौचंदी एक्सप्रेस प्रयागराज से वाया लखनऊ होते हुए मेरठ 1 घंटा विलंब से सुबह 8:20 बजे पहुंचेगी, लेकिन सहारनपुर पूर्व निर्धारित समय पर ही पहुंचेगी। पांच सितंबर से नया टाइमटेबल प्रभावी होगा। राज्यरानी अब मुरादाबाद में 8 की जगह 10 मिनट रुकेगी। वापसी में लखनऊ से राज्यरानी वर्तमान समय के अनुसार चलेगी, पर शाहजहांपुर व अन्य स्टेशनों के पहुंचने के समय में परिवर्तन किया गया है।

मेरठ से लखनऊ राज्यरानी एक्सप्रेस
(आगमन प्रस्थान ) (आगमन – प्रस्थान )
मेरठ- सुबह 6:40 बजे 7:05 प्रस्थान
हापुड़ -7:15/7:17 7:36/7:38
मुरादाबाद -9:25/9:33 9:25/9:35
लखनऊ -3:05/2:25 3:05/2:25

लखनऊ से मेरठ राज्यरानी एक्सप्रेस
बरेली -6:10/6:15 5:52/5:57
शाहजहांपुर-शाम 5:05 / 5:07 बजे 5:03/5:05
हापुड़ -रात 9:43 / 9:45 9:30/9:32
मेरठ -रात 10:30 बजे आगमन 10:30 आगमन

प्रयागराज से सहारनपुर नौचंदी एक्सप्रेस
मेरठ सिटी -सुबह 7:20/7:35 बजे 8:20/8:30
मेरठ कैंट -7:40/7:42 8:35/8:37
मुजफ्फरनगर- 8:23/8:25 9:18/9:20
सहारनपुर- सुबह 10:40 10:40

पांच सितंबर से प्रभावी होगा नया टाइम टेबल: अब राज्यरानी एक्सप्रेस 25 मिनट बाद लखनऊ रवाना होगी, नौचंदी लखनऊ से एक घंटा विलंब से मेरठ आएगी।

Share.

About Author

Leave A Reply