Saturday, September 7

मेरठ में खुली पहली स्ट्रीट लाइब्रेरी, रीडिंग कल्चर बढ़ाने के लिए नई पहल

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 08 जून (प्र)। मेरठ विकास प्राधिकरण ने बड़ा निर्णय लिया है। मेरठ में पहली स्ट्रीट लाइब्रेरी कमिश्नरी में खुल गई है। मेरठ मंडल की कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे ने इस स्ट्रीट लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। ये स्ट्रीट लाइब्रेरी वाकई मील का पत्थर साबित होगी।
आज के दौर में नई पीढ़ी किताबों से दूर होती जा रही है। साथ ही सोशल मीडिया के इस दौर में स्मार्ट फोन की तरफ बढ़ती दिख रही है। ऐसे में स्मार्ट फोन के साथ-साथ किताबें पढ़ने की आदत बनाए रखने के लिए मेरठ विकास प्राधिकरण ने पूरे मेरठ शहर में 200 से ज्यादा स्ट्रीट लाइब्रेरी लगाने का संकल्प लिया है।

मेरठ मंडल की कमिश्नर सेल्वा कुमारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो उन किताबों को डोनेट करें जो एक तरफ रख दी गई हैं और उनमें ज्ञान का सागर छिपा है। उन्होंने ये भी कहा कि मेरठ में कई बड़े कलमकार हैं और उनकी लेखनी दिल जीत लेती है। कई लोग पुरानी और कीमती किताबों को बेकार समझते हैं लेकिन यदि ये किताबें स्ट्रीट लाइब्रेरी में पहुंच जाएंगी तो उसका ज्ञान नई रोशनी का सूरज उगाएगा।उन्होंने कहा कि एक घर से एक किताब लाने की कोशिश है और रिस्पॉन्स भी बहुत अच्छा मिल रहा है। हमने एक कोशिश की है और इस कोशिश को मुकाम तक ले जाने का प्रयास होगा।

मेरठ में खुलेगी 200 स्ट्रीट लाइब्रेरी
मेरठ विकास प्राधिकरण ने मेरठ में 200 स्ट्रीट लाइब्रेरी खोलने की तैयारी कर ली है। ये लाइब्रेरी बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, पार्क, मॉल, सरकारी अस्पताल, सरकारी कार्यालयों में खुल सकती है। करीब 50 से ज्यादा स्थान चिन्हित कर लिया गया हैं। वहीं, हर स्थान पर बुक रखने का मजबूत स्टैंड लगाया जाएगा, जिसमे लोग बुक डोनेट भी कर सकेंगे और पढ़ भी सकेंगे।

‘स्ट्रीट लाइब्रेरी मेरठ में रीडिंग कल्चर को देगी बढ़ावा’
मेरठ विकास प्राधिकरण के वीसी अभिषेक पाण्डेय ने बताया कि ये स्ट्रीट लाइब्रेरी पूरे शहर में खोली जाएगी। स्ट्रीट लाइब्रेरी मेरठ में रीडिंग कल्चर को बढ़ाने की एक छोटी सी कोशिश है। हमें उम्मीद है कि मेरठ के लोग इसमें हमारा साथ देंगे। हमने कई स्थान चिन्हित कर लिए हैं और जल्द ही एक एक करके 200 स्ट्रीट लाइब्रेरी खोलेंगे।

उनका कहना है कि इस लाइब्रेरी में खास बात ये है कि इसमें कभी ताला नहीं लगाया जाएगा जिसको जिस समय जरूरत होगी उस समय किताब ले सकता है। बुक रीडिंग का कल्चर सबसे शानदार कल्चर है और लोगों के फोन आ रहें हैं और वो बुक डोनेट भी करना चाहते हैं। हमें उम्मीद है कि मोबाइल के इस युग में लोग स्ट्रीट लाइब्रेरी के कांसेप्ट को पसंद करेंगे और ज्ञान भी बढ़ाएंगे और ज्ञान भी बाटेंगे।

Share.

About Author

Leave A Reply