Tuesday, July 8

कांवड़ यात्रा को लेकर कमिश्नरी सभागार में 4 राज्यों के अफसरों की मीटिंग, एक लेन पर सिर्फ कांवड़िये चलेंगे, दूसरे पर छोटे वाहन, पूरे कांवड़ रूट की ड्रोन से होगी निगरानी

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ, 08 जुलाई (प्र)। कांवड़ यात्रा 2025 को लेकर सरकार की सबसे अहम बैठक आज मेरठ कमिश्नरी सभागार में आयोजित हुई। इस उच्चस्तरीय बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और डीजीपी राजीव कृष्ण समेत तमाम आला अधिकारी शामिल रहे।
मुख्य सचिव के मेरठ पहुंचते ही गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद वे कमिश्नरी सभागार पहुंचे जहां डीजीपी, मंडलायुक्त हृषिकेश भास्कर यशोद, एडीजी भानु भास्कर, जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह, डीआईजी कलानिधि नैथानी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताड़ा सहित संबंधित विभागों के अफसर मौजूद रहे। बैठक में कांवड़ यात्रा मार्ग, सुरक्षा व्यवस्था, चिकित्सा, यातायात नियंत्रण, सफाई, पेयजल, विद्युत और आपात सेवा से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की गई। मुख्य सचिव ने कहा कि कांवड़ यात्रा में लाखों श्रद्धालु शामिल होते हैं, इसलिए किसी भी स्तर पर कोई ढिलाई न बरती जाए। हर विभाग अपनी जिम्मेदारी समय से निभाएं।

डीजीपी राजीव कृष्ण ने कांवड़ मार्ग पर ड्रोन निगरानी, रूट डायवर्जन और असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी के निर्देश दिए। जल्द ही डीएम और एसएसपी यात्रा मार्गों का स्थलीय निरीक्षण कर एक्शन प्लान प्रस्तुत करेंगे।
10 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू होगी। मेरठ में कावड़ यात्रा को लेकर आज 4 राज्य यूपी, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड के अफसरों की बड़ी बैठक हुई। यूपी के मुख्य सचिव मनोज सिंह और यूपी के डीजीपी राजीव कृष्ण ने अधिकारियों संग बैठक की और कांवड़ यात्रा की तैयारियों की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया।
करीब 2 करोड़ कांवड़िये हरिद्वार और गोमुख से जल उठाएंगे। ये यूपी, हरियाणा, दिल्ली से हरिद्वार पहुंचते हैं। इन 2 करोड़ कांवड़ियों की सुरक्षा और सुविधा को लेकर मंथन हुआ। डीजीपी ने कहा कि 11 जुलाई से पूरे कांवड़ रूट की शराब की दुकानों को पर्दे से ढका जाएगा। दुकानें खुलेंगी, लेकिन पर्दे से ढकी रहेंगी।
सुरक्षा को लेकर तय हुआ कि पूरे कांवड़ रूट की ड्रोन से निगरानी होगी। ट्रैफिक पुलिस ने नया प्लान पेश किया। 10 जुलाई की रात से यह लागू हो जाएगा। भारी वाहनों का प्रवेश शहर में नहीं होगा। शहर में एक लेन में कांवड़िये और दूसरी लाइन में छोटे वाहन चलेंगे।

मेरठ कमिश्नर कार्यालय में यूपी के डीजीपी राजीव कृष्ण और मुख्य सचिव मनोज सिंह मौजूद रहे। यूपी, हरियाणा, दिल्ली और उत्तराखंड के अधिकारी बैठक में शामिल हुए। मेरठ, बरेली और आगरा जोन के अधिकारियों के साथ पश्चिमी यूपी के कई जिलों के एसपी भी बैठक में शामिल रहे। सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक कंट्रोल और अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई।

डीजीपी राजीव कृष्ण ने कहा- पूरी कांवड़ यात्रा को 5 जोन में बांटा जा रहा है। जगह-जगह पर पुलिस वर्दी और सिविल ड्रेस में तैनात रहेगी। एक पॉइंट पर 20 पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी। हर 5 किमी पर हेल्थ कैंप होगा। सड़क से हटकर शिविर लगाए जाएंगे। खोया-पाया शिविर भी रहेगा। दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान हर राज्य के बॉर्डर पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ता, आईबी, इंटेलिजेंस, एलआईयू की टीम भी एक्टिव रहेगी।

Share.

About Author

Leave A Reply